कांगड़ी में ट्यूब से तैरते चार युवक,एक गंगा में डूबा।

SDRF ने किया 3 युवकों का रेस्क्यू, चौथा लापता, सर्च ऑपरेशन जारी।

कांगड़ी श्यामपुर क्षेत्रान्तर्गत गाजीवाली गांव में एक युवक गंगा नदी में डूब गया।

गाजी वाली गांव के चार युवक टायर ट्यूब की सहायता से नदी पार कर दूसरी ओर उनकी भैंसों की देखरेख के लिए गए थे।

कांगड़ी में ट्यूब से तैरते चार युवक,एक गंगा में डूबा।SDRF ने किया 3 युवकों का रेस्क्यू
कांगड़ी में ट्यूब से तैरते चार युवक,एक गंगा में डूबा।
SDRF ने किया 3 युवकों का रेस्क्यू

नदी पार करते समय 3 युवक नदी के तेज बहाव के कारण दूसरे छोर में फंस गए जबकि एक युवक नदी के तेज बहाव में लापता हो गया।

16 अगस्त 2023 को थानाध्यक्ष श्यामपुर द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि श्यामपुर कांगड़ी क्षेत्रान्तर्गत गाजीवाली गांव में एक युवक गंगा नदी में डूब गया है। सूचना पर ASI पविन्द्र धस्माना के साथ SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

घटनास्थल पर पहुँचकर एसडीआरएफ को जानकारी मिली कि गाजी वाली गांव के चार युवक टायर ट्यूब की सहायता से नदी पार कर दूसरी ओर उनकी भैंसों की देखरेख के लिए गए थे।

नदी पार करते समय 3 युवक नदी के तेज बहाव के कारण दूसरे छोर पर फंस गए जबकि एक युवक जोगिंदर पुत्र रमेश पाल,उम्र 40 साल, निवासी- गाजीवाली, हरिद्वार,नदी के तेज बहाव में लापता हो गया।

SDRF टीम द्वारा मय राफ्ट नदी के दूसरे छोर पर पहुँचकर 3 युवकों को रेस्क्यू कर सकुशल नदी पार करा सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया, जबकि जोगिंदर पुत्र रमेश पाल, अभी भी लापता है।

SDRF टीम द्वारा लापता युवक की गहन सर्चिंग राफ्ट की सहायता से गाजीवाली से सज्जनपुर तक नदी में की जा रही है।

रेस्क्यू किये गए युवकों के नाम1. मनोज पुत्र पूरण सिंह,2. बॉबी पुत्र महावीर सिंह3. अजय पुत्र महावीर सिंह
सभी गाजीवाली, हरिद्वार के स्थानीय निवासी है। देखें वीडियो:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *