Looted, 30 से 40 हजार रुपए नगद और 30 लाख के सोने की लूट ? हरिद्वार पुलिस को मिली सूचना, फिर क्या हुआ ?

Looted,30 to 40 thousand rupees in cash and gold worth Rs 30 lakh were looted, Haridwar police received information, what happened next?

Looted, घटना थाना कनखल की है, पुलिस को 23, दिसंबर की शाम 112 पर जगदीशपुर में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति से बैग छीनने की सूचना मिली, बैग जिसमें 30 से 40 हजार रुपए नगद और 30 लाख का सोना था।

पुलिस दौड पड़ी,मामले को गंभीरतापूर्वक लेकर मौके पर पहुंची कनखल पुलस ने घटनास्थल की बारीकी से निरीक्षण किया, शिकायतकर्ता से पूछताछ करने के बाद, पुलिस को प्रकरण संदिग्ध प्रतीत हुआ,Looted

बस धरा गया शातिर पूरे फिल्मी अंदाज में शिकायतकर्ता को भरोसे में लेकर पुनः पूछताछ से घटना गलत या फिर कहें कि झूठी साबित हुई, शिकायतकर्ता तनवीर अहमद ने बताया गया कि उसके ऊपर करीब ₹60000 का कर्जा है और शारीरिक रूप से बहुत कमजोर होने, कम तनख्वाह और बच्चों के लालन-पालन के खर्चे से परेशान होकर शिकायतकर्ता ने ये कदम उठाया ,Looted

हकीकत सामने आने पर कनखल पुलिस ने शिकायतकर्ता का 81पुलिस एक्ट में चालान कर माफीनामा लिया गया व डायल 112 को भी सूचित किया।

झूठी सूचना देने वाला व्यक्ति
तनवीर अहमद पुत्र मोहम्मद तहसील सुल्तानपुर लक्सर का रहने वाला है ,Looted.

 

One thought on “Looted, 30 से 40 हजार रुपए नगद और 30 लाख के सोने की लूट ? हरिद्वार पुलिस को मिली सूचना, फिर क्या हुआ ?”
  1. हाहाहाहाहा, लोग कैसे कैसे पैंतरे अपनाते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *