Orders for ministerial investigation of Mansadevi stampede, मंसादेवी भगदड घटना की मिनिस्ट्रीयल जांच के आदेश, गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पाण्डे पहुंचे हरिद्वार
Orders for ministerial investigation of Mansadevi stampede, incident, Garhwal Divisional Commissioner Vinay Shankar Pandey reached Haridwar
मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों को दो लाख और घायलों को 50 हजार सहायता राशि की घोषणा।
Orders for ministerial investigation of Mansadevi stampede, मंसादेवी भगदड की घटना की जानकारी लेने हरिद्वार जिला अस्पताल पहुचे गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय ने हरिद्वार स्थित मनसा देवी में हुई घटना के बाद सरकार की ओर से किये गये राहत कार्यों की दी जानकारी मिडिया को देते हुए कहा मुख्यमंत्री उतराखंड पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुख करते हुए मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये ₹200000 और घायलों को ₹50000 सहायता राशि देने की घोषणा की है।
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय ने कहा तमाम तरह की अफवाहों के चलते,घटना की मिनिस्ट्रियल जांच के आदेश मुख्यमंत्री द्वारा जारी कर दिये गये है, घटना के लिये यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कारवाई की जायेगी।

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने घटना को गंभीरता से लिया है, उन्होंने कहा हमें धैर्य रखना चाहिए घटना की तमाम सच्चाई जांच के बाद सामने आ जाएगी।

उन्होंने कहा मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और उनके आने-जाने की व्यवस्था शान द्वारा की जाएगी।
जिन छ लोगों की मृत्यु हुइ है उन मृतकों में ,
1.आरुष पुत्र पंकज उर्फ प्रवेश आयु 12 वर्ष निवासी सौदा बरेली।
2. सकलदेव पुत्र बचन उम्र 18 वर्ष निवासी अररिया बिहार।
3. विक्की पुत्र रेखा राम सैनी उम्र 18 वर्ष ग्राम बिलासपुर उत्तर प्रदेश।
4. विपिन सैनी पुत्र रघुवीर सिंह सैनी उम्र 18 वर्ष निवासी वसुवा खेड़ी उत्तराखंड।
5. वकील पुत्र भरत सिंह निवासी मोहतरमा बाद जिला बाराबंकी।
6. श्रीमती शांति पत्नी राम भरोसे बदायूं।