pata-gurukul-vvपता गुरुकुल वी वी,शिक्षा बी एस सी,धंधा वाहन चोरी,अंजाम गिरफ़्तारी
हरिद्वार पुलिस की नाकेबंदी जबरदस्त,वाहन चोर गिरोह पस्त
10 दोपहिया वाहन सहित 3 दबोचे,चोरी की बाइक पर सवार थे पकड़े गए |
गुरुकुल में बीएससी का छात्र है एक अभियुक्त, दूसरा कर रहा दसवीं की पढ़ाई
तीसरा अभियुक्त दसवीं फेल होने के बाद चला रहा था फोटो स्टूडियो
कांवड़ के समय उतरे थे चोरी के धंधे में, तीनों साथ मिलकर देते थे वारदात को अंजाम
एस एस पी ने कनखल पुलिस टीम को 10 हजार इनाम की घोषणा
pata-gurukul-vv,थाना कनखल,गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय कनखल निवासी युवक की मोटर साईकिल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में 9 सितंबर को एक पीड़ित ने थाना कनखल में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया|
सिटी क्षेत्र में वाहन चोरी पर लगाम लगाने एवं इन चोरियों का कारण बने वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करने के लिए, कनखल पुलिस ने एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर सादे वस्त्रों में पुलिस की एक टीम गठित की|
इस पुलिस टीम ने विभिन्न घटनास्थलों के आसपास के सीसीटीवी फुटेज जांचने के साथ-साथ सादे वस्त्रों में क्षेत्र में घुमकर वाहन चोरी की तह तक जाने का निर्णय लिया
लगातार किए जा रहे प्रयासों के सफलता हासिल करते हुए गठित पुलिस टीम ने दिनांक 11 सितंबर को खोखरा तिराह पर चैकिंग के दौरान मोटर साईकिल पर सवार तीन संदिग्ध को दबोचा।
मोटर साइकिल का नम्बर एवं इंजन/चैसिस नम्बर चैक करने पर तस्दीक हुआ कि उक्त मोटर साइकिल की चोरी के सम्बन्ध में थाना कनखल पर चोरी का मुकदमा दर्ज है।
गिरफ्त में आए तीनों अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ के बाद पूरे मामले का सच्चाई सामने आई पकड़ गया एक अभियुक्त रजत वर्तमान में बीएससी दितीय वर्ष का छात्र है और गुरुकुल में पढ़ाई कर रहा है,रजत फोटोग्राफी का काम भी करता है,रजत के घर में पीएनबी जन सेवा केंद्र है जिसे रजत के ताऊ देखते है । पिताजी खेती करते है ।
पुलिस टीम ने अभियुक्तों की निशांदेही पर चोरी की गयी अन्य 08 मोटर साईकिल व 01 अदद स्कूटी बरामद की गयी। अभियुक्तों की केस हिस्ट्री की पड़ताल की जा रही है।
रजत कुमार पुत्र बब्लू निवासी भिक्कमपुर लक्सर इस समय रजत बीएससी दितीय वर्ष गुरुकुल में पढ़ाई कर रहा है । यह फोटोग्राफी का काम भी करता है , और घर में पीएनबी जन सेवा केंद्र है जिसमे ताऊजी देखते है, जबकि पिता किसानी खेती करते है ।
दूसरा अभियुक्त विकसित पुत्र विजेन्द्र निवासी भिकम पुर लक्सर गांव में ही 10 वी की पढ़ाई कर रहा है,अभियुक्त के पिता डाकखाने में काम करते हैं।
तीसरा अभियुक्त,यश पुत्र कोमल निवासी भिकम पुर लक्सर 10 वी फेल है, भिक्कमपुर में कुंवर फोटो स्टूडियो में फोटोग्राफी करता है, पुलिस के अनुसार चोरी का मास्टरमाइंड यश ही था।
इन तीनों की निशान देही पर पुलिस ने दस दोपहिया वाहन बरामद किये है चोरी के वाहन कहाँ रखते थे अभी कोई जानकारी नहीं है , और इतनी बड़ी संख्या में वाहनों के बारे में इनसे कोई पूछताछ क्यों नहीं होती थी ये जानकारी अभी नहीं मिल पाई है पुलिस की पूछताछ अभी जारी है,बरामद वाहनों का विवरण इस तरह है
01मोटर साईकिल UK08AH6349
02 मोटर साईकिल हीरो होण्डा रंग काला बिना नम्बर
03 मोटर साईकिल हीरो होण्डा रंग काला बिना नम्बर
04मोटर साईकिल हीरो रंग ग्रीन सिल्वरबिना नम्बर
05 मोटर साईकिल का हीरो स्पलैण्डर रंग काला बिना नम्बर
06 मोटर साईकिल हीरो स्पैलण्डर रंग काला बिना नम्बर
07 मोटर साईकिल हीरो स्पलैण्डर बिना नम्बर
08 मोटर साईकिल सुपर स्पलैण्डर बिना नम्बर
09 मोटर साईकिल टीवीएस बिना नम्बर
10स्कूटी एक्टिवा बिना नम्बर
पुलिस टीम-
1- SO कनखल नितेश शर्मा
2- उ0 नि0 देवेन्द्र सिहं तोमर
3- उ0नि0 कमल कांत रतूडी
4- हे0का0 शूरबीर सिहं
5- का0 सुनील चौहान
6- का0 जितेन्द्र राणा
7- का0 जसबीर सिहं
8- का0 सतेन्द्र
9- का0 बलवन्त
देखीऐ वीडियो कोई आपका चोरी गया वाहन तो नहीं इनमें