Plane crashes, एयर इंडिया का अहमदाबाद-लंदन यात्री विमान दुर्घटना ग्रस्त, रिहायशी इलाके पर गिरा |
Plane crashes, Air India’s Ahmedabad-London passenger plane crashes, falls on residential area.
विमान में पूर्व मुख्य मंत्री विजय रुपानी भी सवार थे |
उड़ान के समय विमान में 2 पायलेट 10 चालक दल के सदस्यों सहित लगभग 242 लोग सवार थे|
Plane crashes, अहमदाबाद हवाई अड्डे से लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ ही सेकेड में एयर इंडिया का एक विमान बोइंग 787-8 दुर्घटनाग्रस्त होने से लगभग 30 लोगों से अधिक मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब 232 यात्रियों और 10 चालक दल के सदस्यों को लेकर एयर इंडिया के दोपहर 1.17 बजे लंदन के लिए उड़ान भर रही थी।
विमान का पिछला हिस्सा नीच गिरते हुए एक बिल्डिंग से टकराया बिल्डिंग में डक्टरों के रेसीडेंशियल फ्लैट थे जिसमे कितने लोग प्रभावित हुए अभी ईस्की जानकारी नहीं मिल पाई है|
विमान में एक यात्री कनाडा से, 7 पुर्तगाली ,169 भारतीय ब्रिटेन के 53 यात्री सवार थे , 200 दमकल की गाड़ियां मोके पर आग बुझाने का काम कर रही हैं और ndrf तथा sdrf की टीमे पहुँच गई हैं, और अभी शवों और घायलों को निकाल जा रहा है|