दुर्गम पहाड़ों और नदी में फंसे व्यक्ति,की जीवन दायिनी बनी SDRF
SDRF became the lifeline of a person trapped in inaccessible mountains and river
दुर्गम पहाड़ों और तेज धार नदी के किनारे फंसे व्यक्ति के रक्षक बन एसडीआरएफ के जवानों ने एक व्यक्ति की जान बचा कर उसे किनारे पहुंचाया।
मंगलवार 10 जून को जनपद चमोली में थाना जोशीमठ हेलंग के पास एक व्यक्ति नदी में फंस गया थाना जोशी मठ पुलिस से सूचना मिलते ही फंसे हुए व्यक्ति के रेस्क्यू के लिए SDRF की टीम उप निरीक्षक जगमोहन सिंह के निर्देशन में तत्काल घटनास्थल पर दुर्गम पहाड़ों और हेलंग के पास अलकनंदा किनारे पहुंच गई।
घटनास्थल पर अलकनंदा नदी की तेज धाराओं के बीच SDRF की टीम ने एक व्यक्ति को फंसा हुआ पाया।
गौरतलब है कि उक्त व्यक्ति व उसके दो अन्य साथी जो नेपाल मूल के है , वह नदी के दूसरे छोर पर फंस गए थे। दो साथी तो तैरकर निकल आये पर उक्त व्यक्ति को तैरना नही आता था। इसलिए वह वहीं फंस गया और मदद की गुहार लगाने लगा। ऐसे में SDRF टीम ने बिना एक क्षण भी गंवाए तुरन्त अपनी सूझ बूझ व दक्षता से रस्सियों के सहारे उक्त व्यक्ति को सकुशल रेस्क्यू कर उसके अनमोल जीवन की रक्षा की।
मूलरूप से नेपाल के रहने वाला भीम बहादुर पुत्र लाल बहादुर और उसके दो अन्य साथी इस दुर्गम स्थान पर कैसे पहुंचे इसकी जांच थाना जोशी मठ की पुलिस कर रही है।