सौ मीटर गहरी खाई में गिरी ब्रेजा, फिर भी सवार सुरक्षित कैसे ?

जाको राखे साइयां,मार सके ना कोय,SDRF ने किया रेस्क्यू

कहा जाता है कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोय,कार समेत सौ मीटर गहरी खाई में कार समेत गिरने के बाद भी दो भाग्यशाली युवक न केवल जिंदा बच गए,बल्कि उन्हें ज्यादा चोटें भी नहीं आईं।

29 जुलाई 2023 को देर रात, थाना चकराता कोरबा के पास एक ब्रेजा कार नम्बर JK02 CR 0886 था जिसमें 2 लोग सवार थे जो विकासनगर से चकराता की ओर आ रहे थे।

सरला छानी के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होने से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

थाना चकराता ने दुर्घटना की जानकारी मिलते ही SDRF को सूचित किया कि कोरबा के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें रेस्क्यू के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है।

सूचना मिलते ही पोस्ट चकराता से HC सुनील तोमर के निर्देशन में SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF ने घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल खाई में उतरकर ,वाहन में सवार दोनों व्यक्तियों को घायल अवस्था मे रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला और अग्रिम उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया,SDRF के अनुसार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है लेकिन गनीमत यह रही कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है।
रेस्क्यू करने वालीSDRF टीम में1. HC सुनील तोमर,2. आरक्षी दिनेश सिंह,3. आरक्षी बारू सिंह,4. आरक्षी महेंद्र सिंह,
5. आरक्षी धजवीर चौहान,6. पेरामेडिक्स मयंक,7. टेक्नीशियन सुलेमान,8. उपनल ड्राइवर नीरज कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *