tragic accident,कांवड मेले के अंतिम दिन, मेरठ में कावड़ यात्रा के दौरान भीषण हादसा 5 मरे 16घायल

मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन की चपेट में डाक कावड़ आने से बडा हादसा हो गया।

tragic accident, कई कांवरियों के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 5 की मौत हो गई जबकि 16 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं ।

मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा के अनुसार सूचना पर पुलिस मौके पर दौड़ती-भागती पहुंची,आनन फानन और झुलसे लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
tragic accident, बताया जा रहा है कई की हालत गंभीर बनी हुई है, हरिद्वार से मेरठ के लिए कावड़ लेने के लिए, वहीं ग्रामीण क्षेत्र के विशाल अजय अभिषेक मनीष योगेश रोहतास प्रदीप अनुज विनीत सेंसर महेंद्र मोहित प्रिंस हिमांशु सूरज और सचिन गये थे।
शनिवार को कांवर लेकर वापस शिव मंदिर की ओर लौटते हुए, भावनपुर थाना क्षेत्र के राली चौहान में ये बड़ा हादसा हो गया।

tragic accident प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहे शिवभक्त कांवड़ गांव में एंट्री करने से पहले गांव के बाहर दो घंटे तक खड़े रह कर 11000वोल्ट की हाईटेंशन लाइन को बंद किये जाने कि अनुरोध जेई विद्युत विभाग से करते रहे, जब दो घंटे बाद विद्युत लाइन बंद कर दिये जाने की जानकारी मिली तो उंचे डीजे के हाईटेंशन लाइन के चपेट में आ गई।

tragic accident, कांवड़ में करंट फैलते ही ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार कई लोग झुलस गए और नीचे गिर गये।
झुलसे लोगों को 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया जहां चार शिव भक्तों को तुरंत मृत घोषित कर दिया गया जबकि एक की मौत की पुष्टि बाद में की गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही कावड़ियों के परिजनों में कोहराम मच गया, परिजनों ने रास्ते पर जाम लगा दिया है और मौके पर गहरा तनाव बना हुआ है।
tragic accident, हादसे के बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों पर लाइव लापरवाही का बड़ा आरोप लगाया गया है।
घटना भावनपुर में किला रोड पर राली चौहान गांव की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *