VHP demonstrated, बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई और हिंदु उत्पीड़न के विरुद्ध विहिप ने किया प्रदर्शन
VHP demonstrated, for the release of Chinmay Krishna Das and against the oppression of Hindus in Bangladesh
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचारों के विरोध में आगे आए विश्व समुदाय-बलराम कपूर
VHP demonstrated, बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के मुख्य पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की अविलंब रिहाई और वहां हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार व उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद कार्यकताओं ने जिला अध्यक्ष बलराम कपूर के नेतृत्व में हरिद्वार के चंद्राचार्च चौक पर प्रदर्शन किया।
इस दौरान विहिप जिला अध्यक्ष बलराम कपूर ने बांग्लादेश में हिंदु समुदाय पर अत्याचारों के विरोध में विश्व समुदाय से आगे आने की अपील करते हुए कहा कि इ्रस्कॉन मंदिर के मुख्य पुजारी की गिरफ्तारी बांग्लादेश सरकार और वहां के प्रशासन की अलोकतांत्रिक और कायरतापूर्ण कार्रवाई है।
उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद इस कार्रवाई का पुरजोर विरोध करती है। बांग्लादेश के हिंदु समुदाय और इस्कॉन अपने उत्पीड़न के विरोध में लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं।
किसी भी प्रकार की हिंसा का उन्होंने प्रतिहिंसा के रूप में अभी तक कोई उत्तर नहीं दिया है। शांतिप्रिय और लोकतांत्रिक रूप से अपनी बात रखने वाले समुदाय और संगठन का नेतृत्व कर रहे लोगों को अलोकतांत्रिक तरीके से गिरफ्तार उनकी आवाज का दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
बांग्लादेश के हिंदु समुदाय के साथ हो रहे अमानवीय अत्याचारों और उनके लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन के विरोध में विश्व समुदाय को आगे आना चाहिए।
स्वामी सोमनाथ दास महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में वामपंथी इस्लामिक तत्वों के साथ मिलकर वहां के हिंदू समाज का दमन कर रहे हैं।
विश्व समुदाय और तमाम वैश्विक संगठनों को आगे आकर इस पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए। लेकिन दुर्भाग्य से अब तक ऐसा नहीं हुआ है। विश्व हिंदू परिषद पूरे विश्व समुदाय से यह अपेक्षा करती है कि बांग्लादेश के घटनाक्रम को गंभीरता लेते हुए बांग्लादेश सरकार और वहां के प्रशासन पर हिंदुओं के मानवाधिकारों की रक्षा उनकी सुरक्षा के लिए दबाव बनाए।
जिला मंत्री जीवेंद्र तोमर ने कहा कि भारत सरकार का प्रति-उत्तर इस विषय में बहुत ही सावधानी पूर्वक और न्यूनतम रहा है। यह सही है कि एक संप्रभु देश की स्वायत्तता को किसी भी प्रकार से चुनौती देना दूसरे देश की सरकार के लिए ठीक नहीं है, परंतु, एक बड़े हिंदू समुदाय का इस प्रकार का उत्पीड़न पूरा विश्व, सारे पड़ोसी देश, भारत सरकार सिर्फ देखते रहे और कुछ भी कार्यवाही नहीं करें। यह भी एक सीमा तक तो स्वीकार्य है लेकिन लंबे समय तक यह भी स्वीकार नहीं किया जा सकता।
विश्व हिंदू परिषद का मानना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के मानवाधिकारों के हनन और अत्याचारों के विरोध में पूरे विश्व समुदाय को आगे आकर आवाज उठानी चाहिए।
जीवेंद्र तोमर ने कहा कि इस्कॉन मंदिर के मुख्य पुजारी चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को तुरंत रिहा किया जाए और बांग्लादेश के हिंदू नेताओं, पुजारिओं, धार्मिक गुरुओं को बिना किसी कारण गिरफ्तार ना किया जाए।
धरना प्रदर्शन करने वालों में में स्वामी सोमनाथ दास महाराज, जिला मंत्री जीवेंद्र तोमर, जिला सहमंत्री विश्व हिन्दू परिषद दीपक तालियान, जिला संयोजक बजरंग दल हरिद्वार अमित मुल्तानिया, जिला सह संयोजक हिमांशु सैनी, जयकरण उपाध्याय, कमल उलियान, गगन उपाध्याय, अरुण कुमार, हर्षित शर्मा, अरविंद कटारिया, बादल चौधरी, साजन वाल्मीकि, ऋतिक मित्तल, रविभूषण जोशी, सचिन चौधरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।
इस बात की जानकारी विश्व हिन्दू परिषद, उत्तराखण्ड प्रांत प्रमुख, प्रचार प्रसार विभाग,
पंकज चौहान ने दी।