Warning of water release, ऋषिकेश में एसडीआरएफ ने दी टिहरी बांध से पानी छोड़े जाने की चेतावनी, जलस्तर खतरे के निशान तक , टीमें तैनात।
Warning of water release, In Rishikesh, SDRF issued warning of water release from Tehri Dam, teams deployed.
ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर घाटों तक पहुंचा, हरिद्वार में सिल्ट आने से गंगा कैनाल बंद
हरिद्वार में 15 जुलाई के बाद टिहरी बांध का पानी छोड़े जाने की सूचना – एसडीओ कैनाल निमेष
कैनाल बंद होने से हरकी पैड़ी पर जलस्तर कम हुआ।
Warning of water release,उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण टिहरी बांध से पानी छोड़े जाने के कारण कई नदियों सहित गंगा का जलस्तर बहुत बढ गया है, ये चेतावनी ऋषिकेश में एसडीआरएफ द्वारा दी जा रही है, लेकिन हरिद्वार एस डीओ कैनाल अनिल निमेष के अनुसार हरिद्वार में अभी ऐसी स्थिति नहीं है वर्तमान में गंगा नदी का जलस्तर आज दोपहर 12 बजे 209.20 मीटर पर प्रवाहमान है।,Warning of water release
उन्होंने बताया अभी फिलहाल हरिद्वार में अलकनंदा और भागीरथी का जल हरिद्वार पहुंच रहा है, 10 हजार 250 पीपी एम सिल्ट आने के कारण गंगा कैनाल को बंद कर दिया गया है, कैनाल बंद होने के कारण हरकी पैड़ी पर भी जल स्तर बहुत कम कर दिया गया है,Warning of water release
एसडीओ अनिल निमेष ने बताया कि हम सुरक्षा के लिहाज से पूरी तरह चौकस है
पूरे स्टाफ को एलर्ट रखा गया है, मैं स्वयं निगरानी कर रहा हूं, भीमगोड़ा बैराज चौकी लगातार निगरानी कर रही है लेकिन फिलहाल हमारे पास 15 जुलाई के बाद ही टिहरी बांध से पानी छोड़े जाने की सूचना है।
Warning of water release, दूसरी ओर ऋषिकेश में गंगा नदी का जलस्तर घाटों तक पहुंच गया है आज 7 जुलाई की सुबह ऋषिकेश में जलस्तर बढ़ने के कारण घाटों पर एसडीआरएफ की तैनात टीमें यात्रियों को लगातार चेतावनी दे रही है,ऋषिकेश में SDRF टीम द्वारा सभी तीर्थ यात्रियों को घाटों से हटने के लिए लगातार अलर्ट किया जा रहा है, लेकिन गंगा का बढा हुआ जल स्तर सामने देखने के बावजूद यात्री जान जोखिम में डालने से परहेज नहीं करते हैं, Warning of water release
किसी भी घटना के दृष्टिगत SDRF, जल पुलिस, बाढ़ आपदा राहत दल मौके पर नजर बनाए हुए है,Warning of water release देखें वीडियो 👇