Unique protest by teachers, शिक्षकों का अनोखा विरोध प्रदर्शन, कर डाला प्रधानाचार्य सीधी भर्ती योजना का श्राद्ध तर्पण।
Unique protest by teachers, Principal performed the last rites of direct recruitment scheme.
Unique protest by teachers, अनोखा विरोध प्रदर्शन, शिक्षकों ने प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमावली के विरोध में “नियमावली तर्पण कार्यक्रम” आयोजित कर नियमावली के ही श्राद्ध कर डाला।
आज रविवार को राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के आह्वान पर चल रहे आंदोलन के क्रम में मायापुर डाम कोठी के पास स्थित ओम पुल के समीप प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमावली के विरोध में पितृ पक्ष के उपलक्ष्य में “नियमावली तर्पण कार्यक्रम” आयोजित किया।


ओम पुल पर बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए शिक्षकों ने बकायदा श्राद्ध तर्पण की पोषक में अर्ध-नग्न अवस्था में प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमावली का श्राद्ध तर्पण किया।
सरकार की नीति से नाराज़ शिक्षकों ने स्पष्ट रूप से मांग की कि सरकार शीघ्र ही प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमावली को निरस्त करते हुए शिक्षकों की लंबित पदोन्नतियों की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करे साथ ही, शिक्षकों ने 34 सूत्रीय मांग पत्र (शिक्षकों के लिए वार्षिक यात्रा अवकाश, वेतन विसंगति दूर करने आदि अन्य ) मांगो पर भी तत्काल कार्रवाई की मांग की।
इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ राम सिंह चौहान, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, मंत्री हेमंत पैन्यूली, संगठन मंत्री मक्खन लाल, संयुक्त मंत्री क्रोधा नेगी,टिहरी जनपदीय अध्यक्ष बुद्धि प्रसाद भट्ट, हरिद्वार जिला अध्यक्ष लोकेश कुमार, उपाध्यक्ष विकाश शर्मा, महामंत्री विवेक सेनी, पूर्व जिला अध्यक्ष हरेंद्र सैनी, मांगेराम मौर्य सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त उत्तरांचल पर्वतीय शिक्षक कर्मचारी संगठन जनपद हरिद्वार के अध्यक्ष ललित मोहन जोशी, मीडिया प्रभारी कुलभूषण शर्मा,उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ अध्यक्ष खीमानंद भट्ट, कोषाध्यक्ष अनिल सिंह नेगी, संगठन मंत्री विनोद कश्यप, प्रचार मंत्री प्रबल सिंह, ज्योति सिंह, अमित ठाकुर, चिकित्सा स्वास्थ्य प्रांतीय पदाधिकारी दिनेश लखेड़ा, शिक्षक संघ के नागेन्द्र पुरोहित, मुकेश वशिष्ठ, गजेंद्र सिंह, एनएमओपीएस के जिला अध्यक्ष सुखदेव सैनी, रुड़की ब्लॉक अध्यक्ष सुबोध कुमार नैन, मंत्री लाल सिंह, बहादराबाद ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र पाल, मंत्री संदीप कपिल, लक्सर ब्लॉक अध्यक्ष सुशील चौधरी , ब्लॉक उपाध्यक्ष मंजू सिंह सहित विभिन्न ब्लॉकों के पदाधिकारी व सदस्य भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित बुद्धि प्रसाद भट्ट द्वारा तर्पण किया गया। साथ ही सैकड़ों शिक्षक एवं कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेती, आंदोलन जारी रहेगा।