“तीज क्विन्स” ने हरियाली तीज पर समां बांधा।
ज्योति सूरी,श्रद्धा बेदी और स्वर्णिमा महेश्वरी ने जीता “तीज क्विन्स” का खिताब
तीज क्विन्स, हरिद्वार बिल्केश्वर नगर लेडिज क्लब द्वारा हरियाली तीज पर “तीज क्विन्स” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में
तीज क्विन्स, होटल “फारेस्ट हिल” में आयोजित तीज क्विन्स कार्यक्रम में चालीस से अधिक महिलाओं ने प्रतिभाग लेकर खूबसूरत कार्यक्रम का आनंद उठाया,झूला झूलने के साथ ही मेहंदी बिंन्दी, चूड़ी, कंगना पर आधारित बहुत से आनंद दायक खेल खेले,साजन और प्यार से जुड़े क्वीज खेले तो पति से जुड़े फिल इन द ब्लैंक में हंगामेदार प्रस्तुतियों का सबने नाश्ते खाने के साथ आनंद उठाया कार्यक्रम का खूबसूरत संचालन तृप्ति ने किया जिसकी सबने खुले दिल से सराहना की।
रोचक प्रतिस्पर्धा के बीच, ज्योती सूरी,श्रद्धा बेदी और स्वर्णिमा महेश्वरी ने “तीज क्विन्स” का खिताब जीता।
सभी महिलाओं ने अपनी अपनी छुपी प्रतिभा की प्रस्तुतियां दी।
आयोजक मंडल में, गंगा बंसल,आरती बंसल,रेनू बंसल, एकता सूरी, ममता,शशि शर्मा,अंशू, सीमा मेहता, आकांक्षा, निधि, अंजलि, अंकित, जूही,आना, सिमरन, रजनी, स्वर्णिमा और अन्य ने भाग लिया।
,Teej queens