Truck crashes,ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त,SDRF ने बरामद किया चालक का शव,टिहरी देवप्रयाग क्षेत्र की घटनाTruck crashes,ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त,SDRF ने बरामद किया चालक का शव,टिहरी देवप्रयाग क्षेत्र की घटना

Truck crashes,ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त,SDRF ने बरामद किया चालक का शव,टिहरी देवप्रयाग क्षेत्र की घटना

Truck crashes, SDRF recovers driver’s body, incident in Tehri Devprayag area

Truck crashes,आज 19 अक्टूबर को टिहरी गढ़वाल देवप्रयाग में एक ट्रक अनियंत्रित हो कर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया |

एक ट्रक नंबर (GJ 27 TD -4402) जिसे चालक प्रमोद पुत्र रामस्वरूप, निवासी- भरतपुर, उत्तर प्रदेश कला रहा था,अचानक अनियंत्रित होने से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया,Truck crashes, ट्रक में केवल चालक ही सवार था जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी|

दुर्घटना के बारे में जिला नियन्त्रण कक्ष,टिहरी गढ़वाल द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि देवप्रयाग में एक ट्रक गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

Truck crashes,ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त,SDRF ने बरामद किया चालक का शव,टिहरी देवप्रयाग क्षेत्र की घटना
Truck crashes,ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त,SDRF ने बरामद किया चालक का शव,टिहरी देवप्रयाग क्षेत्र की घटना

इस सूचना के मिलते ही पोस्ट ब्यासी से HC जितेंद्र सिंह नेगी के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

Truck crashes,घटनास्थल पर एक ट्रक (GJ 27 TD -4402) अनियंत्रित होने से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसमें केवल चालक ही सवार था जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी।

SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर एक दम खड़ी खाई में उतरकर शव तक पहुँच बनाई व कड़ी मशक्कत करते हुए रोप स्ट्रैचर व बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।Truck crashes,

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *