Cheela accident,चीला दुर्घटना में मृत चीला रेंजर तथा डिप्टी रेंजर का हरिद्वार में अंतिम संस्कार।
Cheela accident, Last rites of Ranger Cheela and Deputy Ranger who died in Cheela accident were performed in Haridwar.
परिजनों एवं विभागीय अधिकारियों सहित जनता और जन प्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि।
Cheela accident,9 जनवरी हरिद्वार, राजाजी पार्क की चीला रेंज में विगत सोमवार को इलेक्ट्रिक वाहन(ईवी) के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की वजह से रेंजर चीला शैलेश घिल्डियाल, डिप्टी रेंजर प्रमोद ध्यानी सहित चार लोगों की मृत्यु हो गयी थी।
मंगलवार को रेंजर चीला शैलेश घिल्डियाल, डिप्टी रेंजर
प्रमोद ध्यानी के पार्थिव शरीर को अन्तिम संस्कार के लिये खड़खड़ी श्मशान घाट लाया गया, जहां वैदिक क्रिया कर्म से अन्तिम संस्कार करते हुये अश्रूपूरित विदाई दी गयी।
शैलेश घिल्डियाल को मुखाग्नि उनके भाई पीएमओ में तैनात आईएएस अधिकारी मंगेश घिल्डियाल एवं छोटे भाई योगेश घिल्डियाल ने दी तथा स्वर्गीय प्रमोद ध्यानी को मुखाग्नि सुपुत्र- सार्थक व सन्नी ध्यानी एवं भाई विनोद ध्यानी ने दी।
शैलेश घिल्डियाल एवं प्रमोद ध्यानी को पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं नगर विधायक मदन कौशिक, स्वर्गीय शैलेश घिल्डियाल के पिता व्रजमोहन घिल्डियाल, सतपाल ब्रह्मचारी, रविन्द्र जुगरान, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वीसी एचआरडीए अंशुल सिंह, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) दीपेन्द्र सिंह नेगी, एचओडी वन अनूप मलिक, प्रमुख वन संरक्षक समीर सिन्हा, अपर प्रमुख वन संरक्षक निशान्त शर्मा, निदेशक राजाजी साकेत बडौला, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की दिवेश शाशनी, डीएफओ नीरज शर्मा, एसडीएम अजय बीर सिंह चौहान, डिप्टी कलक्टर मनीष सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट रविन्द्र जुवॉंठा, सतीश घिल्डियाल, उदित घिल्डियाल, देवेश घिल्डियाल, रतनमणि प्रकाश, दिनेश, मोहन, हरीश, प्रदीप, परिजन, बड़ी संख्या में पदाधिकारी, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी, जन-समूह ने श्रद्धांजलि देते हुये दिवंगत आत्माओं की शान्ति की कामना की तथा ईश्वर से शोक संतप्त परिजनों को यह दारूण दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिये प्रार्थना की। देखें वीडियो 👇