Cheela accident, चीला दुर्घटना, महिला वार्डन का आज दूसरे दिन भी नहीं चला कोई अता-पता।

Cheela accident, no trace of female warden even for the second day

SDRF ने अत्याधुनिक खोजी उपकरणों से की सर्चिंग,देर शाम को अंधेरे के कारण रोकी सर्चिंग

सोनार एवम अंडरवाटर ड्रोन से की गहन सर्चिंग, शक्ति नहर का पानी भी रोकना निरर्थक हुआ

SDRF कल फिर चलायेगा सर्च ऑपरेशन

Cheela accident, चीला रेंज में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में चार वन अधिकारियों की मृत्यु हो गयी थी. जबकि महिला अधिकारी, वन्य जीव प्रतिपालक (SDO) चीला, आलोकी का कुछ पता नहीं चल पाया है, जिनकी तलाश में SDRF द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
मणिकांत मिश्रा, कमान्डेंट SDRF के नेतृत्व में आज जहां एक ओर SDRF द्वारा अत्याधुनिक खोजी उपकरण जैसे सोनार एवम अंडरवाटर ड्रोन के माध्यम से गहन सर्चिंग की गयी। वहीं दूसरी ओर SDRF के डीप डाइवर्स द्वारा स्कूबा डाइविंग करते हुए नहर के तल तक गहराइयों में खोजबीन जारी रखी।
आज चीला शक्ति नहर का पानी भी रोक दिया गया , जिसके उपरांत राफ्ट, मोटर बोट इत्यादि की सहायता से भी निरन्तर नहर में सर्च किया गया परन्तु दिन ढलने तक भी लापता महिला अधिकारी का कोई पता नही लग पाया। रात्रि में बढ़ते अंधकार व कोहरे के कारण आज के सर्च ऑपरेशन को विराम दिया गया है। कल पुनः SDRF टीम द्वारा गहनता से सर्चिंग की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *